Steps To Apply Online

Guidelines for Student Registration on Post Matric Scholarship Portal (PMS), Bihar

पंजीकरण के लिए निम्नलिखित जानकारी/प्रमाण-पत्र अनिवार्य हैं

1. आवेदक का आधार संख्या
2. जाति प्रमाण पत्र (वर्तमान तिथि को मान्य तथा स्वयं को निर्गत)
3. निवास प्रमाण पत्र (वर्तमान तिथि को मान्य तथा स्वयं को निर्गत)
4. आय प्रमाण पत्र (पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप 2024-25 के अनुरूप वर्तमान तिथि को मान्य तथा माता, पिता अथवा स्वयं को निर्गत)

नोट : प्रखण्ड -सह-अंचल कार्यालय के RTPS काउंटर के अलावा पंचायत सरकार भवनों पर जाति, आय, आवासीय आदि प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन लिए जाने तथा प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की निःशुल्क व्यवस्था है|

कोई भी व्यक्ति https://serviceonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दे सकता है और प्रमाण पत्र तैयार हो जाने के पश्चात उसे कहीं से भी डाउनलोड कर सकता है|

5. बैंक खाता संख्या आवेदक का आधार संख्या से सीडेड (DBT के लिए ) होना चाहिए |
6. प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों के लिए मेंटेनन्स शुल्क का दावा करते समय छात्रों को सत्यापन उद्देश्यों के लिए, Fee Receipt या Bonafide पर अपनी Admission Date प्रदान करने की आवश्यकता है।

Click here and read the important instructions carefully before filling-up the on-line application.

ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले यहां क्लिक करें और महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।


Due to Excess Load on Server You may miss to Finalize on Last Day so do not wait for Last day of Application.
सर्वर पर अत्यधिक लोड के कारण आप अंतिम दिन फाइनल करने से चूक सकते हैं, इसलिए आवेदन के अंतिम दिन का इंतजार न करें।

मैंने पंजीकरण के लिए दिशानिर्देशों को पढ़ा और समझा है।

यदि एक से अधिक आवेदन भरे हुए पाए जाते हैं, तो मेरे सभी आवेदन अस्वीकार कर दिए जाने योग्य हैं।